लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की सक्रियता के चलते क्राइम ब्रांच व निघासन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 07 चोरी की मोटरसाइकिलें सहित 01 अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया। दिनांक 12.05.2023 को क्राइम ब्रांच व थाना निघासन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लखाही पम्प के पास चैकिंग अभियान के दौरान चोरी की 02 मोटरसाइकिलों पर जा रहे दो अभियुक्तों नीरज पुत्र श्याम मनोहर व गुरतेज सिंह पुत्र बिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 04 चोरी की मोटरसाइकिलों को पढुआ रोड पर मस्जिद के पीछे गन्ने के खेत से बरामद किया गया वहीं 01 अन्य मोटरसाइकिल जो पहले से ही थाना निघासन पर दाखिल थी को बरामद किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निघासन मे ठगी जैसी तमाम संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नीरज के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 15,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं।