Lakhimpur Kheri : फेसबुक पर सीएम योगी की विवादित पोस्ट करने वाले, दो आरोपी गिरफ्तार

Isanagar, Lakhimpur Kheri : फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को विवादित रूप में वायरल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना से हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया और 29 सितंबर, मंगलवार को थाना ईसानगर पहुँचकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। हिन्दू संगठन के पुरोधा धर्मेंद्र अवस्थी की सतर्कता पर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी खीरी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर के पर्यवेक्षण में मामले को प्राथमिकता दी गई। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चल रहे अभियान में थाना ईसानगर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की और मात्र 48 घंटे के भीतर फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अरबाज खान, पुत्र मिस्टर, निवासी कस्बा व थाना ईसानगर, उम्र लगभग 25 वर्ष, तथा फुरकान, पुत्र इलियास खान, निवासी शिवपुर, थाना बेहड़, जिला बहराइच, उम्र लगभग 21 वर्ष शामिल हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई।

हिन्दू समाज और संगठनों ने इस बृहद कार्यवाही के लिए थाना ईसानगर पुलिस की प्रशंसा की। विशेषकर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी की सतर्कता और पुलिस टीम की तत्परता को सराहनीय कदम बताते हुए इसे हिन्दू समाज की भावनाओं के अनुरूप ठोस कार्रवाई माना गया।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें