
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम खम्हौल में एक कृषक की नीले रंग की ट्रॉली चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद ट्रॉली की बरामदगी नहीं हो सकी है। इससे पीड़ित परिवार में रोष और निराशा का माहौल है।
ग्राम खम्हौल निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मुश्ताक अली ने बताया कि वह अपनी कृषि उपयोग की नीले रंग की जूट्टी पहिया ट्रॉली गांव के बाहर प्लॉटिंग में खड़ी करता था। बीती 8 व 9 नवंबर 2025 की रात अज्ञात चोर उसकी ट्रॉली चोरी कर ले गए। सुबह शौच के लिए बाहर जाने पर जब उसने देखा तो ट्रॉली अपने निर्धारित स्थान से गायब थी।
पीड़ित ने 9 नवंबर को ही कोतवाली गोला में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने काफी समय तक कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया, मगर अभी तक ट्रॉली का कोई सुराग नहीं लग सका है। सद्दाम हुसैन का कहना है कि ट्रॉली उसके रोज़गार का मुख्य साधन है और इसके चोरी हो जाने से खेती-किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। पुलिस की धीमी कार्रवाई से आहत होकर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो बार शिकायत दर्ज कराते हुए ट्रॉली की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिल रहा है।
जिम्मेदार की सुनिए
ट्रॉली चोरी के मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना गोला अंबर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना पड़ोसी थाना क्षेत्र हैदराबाद में भी हुई है, जिससे जोड़कर जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है और शीघ्र ही खुलासा कर ट्रॉली बरामद की जाएगी।










