Lakhimpur: संविलियन विद्यालय रसूलपुर जंगल में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, विधायक अमन अरविंद गिरि ने किया शुभारंभ

Lakhimpur: मां के नाम समर्पित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को संविलियन विद्यालय रसूलपुर जंगल में भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ के विधायक अमन अरविंद गिरि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूपीएस हफ़ीजपुर और मेजबान स्कूल की टीमों ने भाग लिया। कड़े संघर्ष के बाद मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में वृक्षारोपण भी शामिल रहा, जिसमें विधायक श्री गिरि ने स्वयं पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भी वृक्षारोपण हेतु पौधे भेंट किए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।

इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत लाल्हापुर के सम्मानित प्रधान जनार्दन गिरि ने की, जबकि संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजयपाल वर्मा ने कुशलता से किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरला देवी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक साथियों के सहयोग की सराहना की।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी ललित वर्मा, रोजगार सेवक केतन सक्सेना, एआरपी विनोद गौतम, शिक्षक राजू बाथम सहित विद्यालय परिवार, ग्रामीणजन व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु