Lakhimpur : खमरिया के तीन किशोरों को आंध्र प्रदेश से बचाया, मानव तस्कर गिरफ्तार

Lakhimpur : खमरिया थाना क्षेत्र से आंध्र प्रदेश ले जाए गए तीन किशोरों को विशाखापत्तनम पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने संदिग्ध मानव तस्कर तस्लीम खान, पुत्र अनीस खान, निवासी गुलरिया गांव, को भी गिरफ्तार किया है। किशोरों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद शासकीय बाल गृह भेज दिया गया।

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ऑफिसर पुष्पारानी विसोई, बीबीए शेखर और आईपीएफ बी. रामू की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तीन किशोरों को संदिग्ध हालत में पाया। पूछताछ में उनके साथ मौजूद तस्लीम खान ने बताया कि वह उन्हें होटल में काम कराने लाया है। जब टीम ने कानूनी अनुमति पत्र और दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी कागज़ पेश नहीं कर सका।

पुलिस ने इसे मानव तस्करी और बाल श्रम कानून का गंभीर उल्लंघन मानते हुए तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किशोरों की पहचान अमन 14 पुत्र माफूग खान, अलाउद्दीन 16 पुत्र रोज अली और अदन 16 पुत्र नासिर के रूप में हुई।

कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने प्रकरण खमरिया थाना को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद विशाखापत्तनम पुलिस अधिकारी पुष्पारानी विसोई की तहरीर पर खमरिया पुलिस ने तस्लीम खान के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें