
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर के थाना खीरी क्षेत्र के कदियापुर मजरा महोला गांव में बाग़ के विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से तीन अदद बांका भी बरामद किए हैं।
यह घटना 7 सितंबर की है। ग्राम निवासी राजेन्द्र भार्गव पुत्र प्रमोद भार्गव ने थाना खीरी में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के रामगोपाल तिवारी और सुरेश तिवारी अपने परिजनों के साथ रात करीब तीन बजे उनके बाबा खूब लाल भार्गव के घर में घुस आए। उस समय खूब लाल भार्गव अपनी पत्नी फूलकली और पुत्र राममिलन भार्गव के साथ सो रहे थे। आरोपियों ने लाठी-डंडों और बांका से हमला कर दिया। इस दौरान फूलकली और राममिलन को गंभीर चोटें आईं और फूलकली बेहोश हो गईं। घायलों को पहले नकहा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर रेफर कर दिया गया।
शोर सुनकर राजेन्द्र भार्गव समेत गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर गालियां और धमकियां देते हुए यह कहते भाग गए कि पासियों को गांव में नहीं रहने देंगे। इस घटना ने पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना खीरी पुलिस टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों – दिनेश तिवारी पुत्र रामगोपाल तिवारी, आशीष तिवारी पुत्र रामगोपाल तिवारी और सुरेश तिवारी पुत्र गया प्रसाद तिवारी, सभी निवासी कदियापुर मजरा महोला – को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन अदद बांका बरामद हुए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महताब सिंह और उपनिरीक्षक साहब लाल के साथ कांस्टेबल मन्दीप कुमार, दिलीप कुमार, गंगादीन और श्याम मोहन शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।











