
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना क्षेत्र के ग्राम हफीजपुर भुसौरिया में मुंडन कार्यक्रम के दौरान कुछ दबंग युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, बीते 29 और 30 सितंबर की रात को ग्राम निवासी बरसाती लाल के घर उसकी बेटी के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गांव के ही सोनू उर्फ टिंका, मोहित उर्फ फुलारा और दुर्लभ नामक युवक बाइक से आए और घर की महिलाओं की ओर अश्लील इशारे करने लगे।
विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और शराब के नशे में कुर्सियों पर बैठकर अभद्रता करने लगे। पीड़ित बरसाती जब शिकायत करने चौकी की ओर निकले तो रास्ते में ही सरकारी स्कूल भुसौरिया के पास आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बरसाती का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। इसी बीच आरोपियों ने बरसाती के चचेरे भाई हरिओम और शांतनू के घर में भी घुसकर मारपीट की। दोनों के सिर फटने के साथ शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घायलों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण की मांग की है। गांव वालों के अनुसार आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और अवैध कच्ची शराब के कारोबार में भी संलिप्त हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।