
- पुलिस ने मौके पर दबोचे कुछ आरोपी, कुछ हुए फरार
लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना खमरिया क्षेत्र में एक महिला को उसके ही गांव के कुछ लोगों द्वारा रास्ते में रोककर धमकाने और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़िता वंदना देवी पत्नी बिंद्रेश कुमार, निवासी ग्राम अमितिया, थाना तंबौली, जनपद सीतापुर ने खमरिया थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके गांव के उमेश पुत्र प्रमोद,रोमिल पुत्र सतीश, सूरज पुत्र विदेश ने बीसी खाते से संबंधित गड़बड़ी की है। इन लोगों ने गुपचुप तरीके से मेरा खाता खोल लिया और उसमें अनधिकृत लेनदेन किया है।
घटना दिनांक 17 मई 2025 की है, जब वंदना देवी सिसैया जा रही थीं। तभी रेहुआ चौराहे के पास उपरोक्त तीनों आरोपी अपने अन्य साथी – सुशील पुत्र राजाराम निवासी सरगडा , अजय (पता अज्ञात), एवं 5–6 अन्य अज्ञात लोगों के साथ आए और महिला को जबरन रोक लिया। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यदि बीसी खाते की बात किसी से कही या किसी का नाम लिया, तो उसे जान से मार देंगे। साथ ही गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे।
जानकारी मिलते ही उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गई, और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कुछ मौके से भाग निकले। वंदना देवी ने थाने में लिखित शिकायत देकर सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं 191(2), 351(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक राम शेष यादव को मामले की विवेचना सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित