
- चार वर्ष से अपडेट नहीं हुई पुलिस विभाग की साईट
- विभाग की साइट पर साढे तीन साल से तैनात है सर्किल अफसर राजेश कुमार
लखीमपुर खीरी। गुजरे चार वर्ष में साल 2021 से गोला सीओ कार्यालय में पांच सर्किल अफसर आए और ट्रांसफर होकर अन्यत्र चले गए। इसके बाद छठे नंबर पर करीब पिछले छहः माह से सर्किल में तैनात सर्किल अफसर गवेन्द्र पाल गौतम की मौजूदगी के बाबजूद भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की वेवसाइट के पोर्टल पर चार वर्ष से वर्ष 2021 में तैनात राजेश कुमार का नाम साईट पर दर्ज है।
इसके बाद के पांच सर्किल अफसरों में किसी का भी नाम अपडेट न किया जाना पुलिस की हाइटेक व्यवस्था पर एक सवालिया निशान है। वहीं उच्च अधिकारी इस त्रुटि को मानने से इंकार कर रहे है। उनके मुताबिक साइट पूरी तरह से अपडेट है। जबकि लिए गए स्क्रीन शाट पूरी तरह से बयां कर रहे है। कि अपडेशन में लापरवाही बरती गई है। बता दे कि विभाग के पोर्टल के स्क्रीन शॉट मे 19 मार्च 2025 दिन बुधवार समय 5.55 पीएम् दर्शा रहा है।
तकनीकी सेल की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
पुलिस विभाग की तकनीकी सेल की अदूरदर्शिता व लापरवाही के चलते शासन की मंशा को ग्रहण लग रहा है। आम आदमी तक समुचित उपयोगी जानकारी दिए जाने के लिए विभिन्न विभागों में तकनीकी सेल के माध्यम से समस्त जानकारी विभाग के पोर्टल पर साझा किए जाने की योजना परवान चढने से पहले ही जमींदोज होती नजर आ रही है। जिसके चलते एक ओर जहां अपराधी साइबर अपराध करने के साथ जनता की गाढी कमाई को चूना लगाने के नए नए हथकंडे अपना रहे है। वहीं जिले के पुलिस विभाग के तकनीकी आला अफसरान अपनी पुलिस वेवसाइट भी ठीक तरह से अपडेट करने मे फिसडडी साबित हो रहे है। प्रदेश सरकार सहित जनपद के पुलिस मुखिया लगातार अपराध व अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जूझ रहे है। लेकिन विभाग की तकनीकी सेल इस ओर से पूरी तरह से बेखबर होकर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर रही है।
पुलिस पोर्टल पर नही मिल रही सही जानकारी
ताजा मामले में यदि आम आदमी गूगल करोम पर आफिशियल वेवसाइट आफ उत्तर प्रदेश पुलिस को ओपन करता है तो विभाग की उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा पेज खुलता है। इसके बाद जाने अपना पुलिस स्टेशन के सर्च बार पर सलेक्ट योर डिस्ट्रिक्ट में खीरी व दूसरी बार में थाना गोला सलेक्ट करने के बाद सबमिट करने पर गोला डिस्ट्रिक्ट खीरी का पेज खुलता है। जिसमे एसएचओ के नाम के आगे वर्तमान में मौजूद कोतवाल चंद्रशेखर सिंह का नाम अंकित है। जबकि उसके नीचे दी गई बार में डिटेल आफ सर्किल के कालम में सीओ के नाम के आगे राजेश कुमार अंकित है। जिसे लेकर आम आदमी में उहापोह की हालत बनी हुई है। जबकि गोला में वर्तमान में सर्किल असफसर सीओ गोला गवेन्द्र पाल सिंह तैनात है।
चार साल में यहां तैनात रहे यह सर्किल अफसर
बता दें कि गोला सर्किल कार्यालय में 8दिसंबर 2021 को राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इसके बाद 14मार्च 2023को उनका स्थानांतरण अन्यत्र हो गया। इसके बाद सीओ कार्यालय की कमान क्रमशः राजेन्द्र प्रसाद ने 15मार्च 2023से अनकी सेवानिवृत्ति 31.जुलाई 2023तक संभाली, प्रवीण कुमार यादव ने 31जुलाई 2023से 12जनवरी 2024 तक संभाली, रमेश कुमार तिवारी ने 12जनवरी 2024 से 29फरवरी 2024तक संभाली, अजेन्द्र यादव ने 01मार्च 2024से 6सितंबर 2024तक संभाली, इसके बाद वर्तमान में मौजूद सर्किल अफसर गवेन्द्र पाल गौतम ने 15सितंबर 2024 से पदभार ग्रहण किए हुए है।
आखिर चार वर्ष से अपडेट क्यों नहीं हुई विभाग की साईट
सवाल उठता है कि वर्ष 2021 में तैनात सर्किल अफसर राजेश कुमार का नाम आज चार साल पूरे होने के बाद भी पोर्टल की साइट पर दर्ज है। जबकि वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक पांच अधिकारी बदल चुके है। इसके बाद भी वर्तमान तैनात सीओ का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सर्च पोर्टल पर अपडेट न किया जाना विभाग की तकनीकी सेल की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।
क्या कहते है जिम्मेदार ?
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454400624 पर उनका पक्ष लेने पर दैनिक भास्कर को बताया गया कि विभाग की साइट पूरी तरह से अपडेट है। कहीं कोई कमी नहीं है। तथा लिस्ट में सीओ गोला गवेन्द्र पाल गौतम का नाम अपडेट है।