
लखीमपुर खीरी। दिवाली से पहले जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, जिससे आम जनता में असुरक्षा का माहौल है। बीते दो दिनों में जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों- गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर सदर में चोरी की दो वारदातें सामने आईं। दोनों ही मामलों में चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पहली घटना गोला गोकर्णनाथ की है, जहां गंगापुर ग्रांट लंदनपुर रोड पर रहने वाले ई-रिक्शा चालक लालाराम पुत्र जगदीश प्रसाद के रिक्शे की बैटरी रात में चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, पर पुलिस मौके पर देर से पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि दिखी, मगर उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है या नहीं।
दूसरी घटना लखीमपुर शहर के गोपाल नगर की है। यहां नवल किशोर पुत्र विपिन बिहारी की बाइक (UP31 AU 8419 स्प्लेंडर प्लस) दिनदहाड़े चोरी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक संचित यादव को जांच सौंपी गई है।
लगातार हो रही चोरियों से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दिवाली जैसे त्योहार से पहले पुलिस गश्त और चौकसी बढ़ाई जानी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट चोर बेखौफ घूम रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़े : गाजा में युद्धविराम प्रभावी, इजराइली सैनिकों की वापसी शुरू










