
Lakhimpur: गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में गत रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब आधी रात को कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक घर के बाहर खड़ी मोटर खोलने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन महिला गृहस्वामी की सतर्कता और साहस ने न सिर्फ चोरी की घटना को नाकाम कर दिया, बल्कि दो आरोपियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़वाकर पुलिस के हवाले भी करवा दिया।
घटना 01 अगस्त की रात लगभग 11:30 बजे की है। प्रकरण के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र की निवासी शकुन्तला देवी नामक महिला ने बताया कि रात के समय उसके घर के बाहर कुछ खटपट की आवाजें आ रही थीं। शकुन्तला देवी ने खिड़की से झाँककर देखा तो कुछ संदिग्ध लोग घर के बाहर खड़ी पानी की मोटर से छेड़छाड़ कर रहे थे।
जिस पर उसने तत्काल अपने परिवार के सदस्यों को जगाया और दरवाजा खोलने के बाद देखा कि 5-6 युवक उनकी मोटर को खोलने की कोशिश कर रहे थे। शकुन्तला देवी को देखकर आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन उनका बेटा और अन्य मोहल्लेवासियों ने उनका पीछा किया। इस प्रयास में दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए चोरों की पहचान करन पुत्र काले और हरिराम पुत्र अनिल निवासी ग्राम भुसौरिया, थाना गोला (जिला खोरी) के रूप में हुई है। दोनों ही आरोपी चोरी के इरादे से घर के बाहर खड़ी मोटर को खोल रहे थे।
महिला ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर थाना गोला ले गई। चोरी की गई मोटर को बाद में पास के ही बगिया से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में पीड़िता शकुन्तला देवी ने थाना गोला में लिखित तहरीर सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/