लखीमपुर : मिल प्रबंधन ने ब्राउन शुगर चीनी की जगह व्यापारियों को लदवा दी स्क्रेप चीनी

लखीमपुर खीरी । बेलरायां खीरी-पुरानी गल्ला मंडी लखीमपुर के विनोद कुमार अशोक कुमार फर्म व गोपाल जी ट्रेडिंग कम्पनी रानीगंज के फर्मो के व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने बेलरायां चीनी मिल में सत्र 2022-23 व सत्र 2021-22 की ब्राउन शुगर चीनी खरीदी थी जिसे मिल कर्मचारी व अधिकारियों ने ब्राउन शुगर चीनी की जगह स्क्रेप चीनी ( बटोरन , खुरचन ,शीरायुक्त खराब चीनी) लदवा दी। व्यापारियों अनुशार लोडिंग के समय लोडर ने स्क्रैप चीनी लेने से मना करता रहा लेकिन मिल वालो ने उसकी नही सुनी।

इस दौरान फर्म के लोडर ने स्क्रैप शुगर का वीडियो भी बनाया वहीं व्यापारी ने शुगर सेल विभाग में मानदेय पर कार्य कर रहे एक कर्मचारी व रिटायरमेंट के बाद फिर से चीनी मिल में गोदाम कीपर का काम कर रहे कर्मचारी पर 10 रुपया प्रति कुंतल की दर से सुविधा शुल्क लेने का आरोप भी लगाया। इस संबंध में मिल के मुख्यरसायनविद (चीफ कैमिस्ट) जानकर भी अनजान बने हुये है कि उनके नाक के नीचे उगाही हो रही है। व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत मिल एमडी, जीएम, जिलाधिकारी खीरी, उपजिलाधिकारी निघासन सहित पुलिस से की है। वही दोनों कर्मचारीयों ने अपने ऊपर लगाये गये अरोपों को निराधार बताया है।

इस संबंध में चीनी मिल के जीएम संजय कुमार सिंह ने बताया है कि प्रकरण की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें