
Lakhimpur : नगर में रविवार को अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद का चौथा वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवियों और भूतपूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक अमन गिरी ने अनुशासन और समय के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू शुक्ला, संरक्षक राजेश्वर सिंह, वायु सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद दीक्षित, समस्या समाधान समिति के रजनीश गुप्ता, समाजसेवी राम जी रस्तोगी, प्रमुख व्यापारी केशव अग्रवाल, नगर कोतवाल अम्बर सिंह, नानक चौकी प्रभारी योगेश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।
भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक राजेश्वर सिंह और अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम को शानदार ढंग से आयोजित किया गया। उपाध्यक्ष जगदेव सिंह, महामंत्री देव प्रकाश, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, कार्यालय प्रभारी गजेंद्र प्रसाद वर्मा, मीडिया प्रभारी निरंकार वर्मा सहित सभी पदाधिकारी कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका में रहे।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वायु सेवा से निवृत्त अधिकारी अरविंद दीक्षित द्वारा लगाए गए “जय हिंद” के नारों ने समारोह स्थल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक प्रकरण को लेकर भी जानकारी साझा की गई, जिससे सभी को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया। वहीं नगर के प्रथम सेवक विजय शुक्ला ने सैनिकों को त्योहारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे विशेष सम्मान की बात रखी।
कार्यक्रम में के. जी. त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने सभी का मन मोह लिया और माहौल को और भी भावुक एवं प्रेरणादायक बना दिया।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला