
- भक्तों ने रातभर माता रानी की महिमा का किया गुणगान, आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : पावन शारदीय नवरात्रों के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला देवी मंदिर में बीती रात भव्य जगराते का आयोजन किया गया। भक्तों ने माता रानी की महिमा का भावपूर्ण भजनों के माध्यम से गुणगान किया। देर रात तक चले जगराते का समापन माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। जगराते की शुरुआत मंदिर परिसर में नगर कल्याण के लिए चल रहे पाठ के मध्य हुई, जहां भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम में ओम प्रकाश गुप्ता (पेड़ा वाले) ने गणपति वंदना के साथ भावपूर्ण प्रस्तुति दी — “गाइए गणपति जगवंदन, शंकर एवं भवानी नंदन”।
श्री राम रालपूत ने सजीव भावों से “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” प्रस्तुत किया।
आचार्य पांडेय ने कहा, “पवन उड़ा के ले गई रे मेरी मां की चुंदरिया”, जो भक्तों को भावविभोर कर गया।
ओम प्रकाश ने भावुक अंदाज में गाया, “मैया तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए, सच कहता हूं मेरी तकदीर बदल जाए”। आदर्श शुक्ला ने मां के प्रति प्रेम दर्शाते हुए गाया, “उड़ उड़ नाचे मोर, भवन में कोयल गाए गीत”।
प्रेमलता ने अपनी प्रस्तुति में कहा, “मैया तेरे का कोई मोल ना, सहारा दिया है मैया नहीं छोड़ना”। पूजा, पिंकी, मंजू शुक्ला सहित अनेक महिला श्रद्धालुओं ने माता रानी के चरणों में अरदास लगाई और जगत कल्याण की कामना की।











