लखीमपुर : किशोरी का अपहरण, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर। मैलानी खीरी थाना मैलानी क्षेत्र में दिनदहाड़े एक किशोरी के अपहरण से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम कस्बा संसारपुर से अपने गांव अंगदपुर लौट रही किशोरी को दबंगों ने जबरन कार में बैठाकर उठा लिया।

बताया जा रहा है कि किशोरी सब्जी लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह बोझिया गांव के पास पहुंची, वहां घात लगाए बैठे गांव के ही इरशाद पुत्र नौशाद और ठेकेदार अशलम पुत्र इकरार, निवासी अंगदपुर थाना मैलानी ने उसे जबरन अपनी ब्रेज़ा कार संख्या यूoपीo 32 एस के 8424 में बैठाया और अज्ञात स्थान की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी होते ही किशोरी के पिता ने थाना मैलानी पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया हैं कि जल्द ही पीड़िता को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीणों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें