लखीमपुर : दो दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। स्थानीय बाल विकास परियोजना प्रभारी मंजूरानी का पीलीभीत स्थानांतरण होने के बाद रमियाबेहड़ से आई बाल विकास परियोजना प्रभारी सरिता वर्मा ने क्षेत्र के लगभग दो दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जिससे क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्र बंद पाए गए जबकि कुछ खुले मिले। बंद पाए गए सभी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कारवाई करने का संकेत दिया और शेष खुलें केन्द्रों पर बच्चे न के बराबर मिले उन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार बच्चे कम मिले तो विभागीय कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार सीडीपीओ सरिता वर्मा द्वारा द्वारा कृपा कुण्ड, बंगलहाकुटी, बरोठा, हरसिंगपुर, पचपेडा़, आदि लगभग दो दर्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कृपा कुण्ड, विहारी पुरवा, बरोठा के दो केन्द्र बंद मिले जिस पर प्रभारी सरिता वर्मा आगबबूला हो गई और कार्रवाई करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान कुछ केन्द्रों पर ग्रामीणों ने बताया कि पोषाहार सही ढंग से वितरण नहीं हो पाता है ।

इसका कारण प्रभारी द्वारा बताया गया कि कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार केंद्र पर फीडिंग नहीं कराती हैं, इस कारण पोषाहार कम बताया है ऐसे आंगनबाड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी। कुल मिलाकर नवागत प्रभारी द्वारा किए गए निरीक्षण अभियान से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें