Lakhimpur : छात्रा बनी चौकी इंचार्ज, मिशन शक्ति के तहत पचपेड़ी की संध्या ने संभाली एक दिन की जिम्मेदारी

Nighasan, Lakhimpur : बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ी की कक्षा आठ की छात्रा संध्या को एक दिन का झंडी चौकी इंचार्ज बनाया गया।

सुबह संध्या ने चौकी पहुंचकर औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने उन्हें चौकी संचालन और फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया समझाई। एक दिन की चौकी इंचार्ज बनी संध्या ने भी लोगों की शिकायतें सुनीं और समस्याओं को गंभीरता से जाना।

चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देना है। इसी कड़ी में मेधावी छात्राओं को विभिन्न जिम्मेदार पदों पर बैठाकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा। समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने और बेटा-बेटी में समानता का संदेश देने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। जरूरत है उन्हें बिना भेदभाव के शिक्षित कर आगे बढ़ाने की। इसी से समाज और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे।

इस अवसर पर चौकी स्टाफ के कॉन्स्टेबल हरीश चंद्र, सुरेंद्र दुबे, राहुल कुमार और आलोक कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें