
Lakhimpur: भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय एजेंसियों को एक और सफलता हाथ लगी है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की जी कंपनी सूंडा और गौरीफंटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक संदिग्ध युवक को 6.77 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ धर दबोचा गया। यह संयुक्त अभियान कमांडेंट आर.के. राजेश्वरी के निर्देशन और सहायक कमांडेंट तिलक राज के नेतृत्व में चलाया गया। पकड़े गए युवक की पहचान अवनीत गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार-2 पलिया कलां (खीरी) के रूप में हुई है।
जांच के दौरान उसके पास से 6.77 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आँकी जा रही है। मादक पदार्थ की यह खेप किन स्रोतों से लाई गई थी और आगे किसे पहुंचाई जानी थी, इसकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। टीम की इस सफलता को सीमावर्ती क्षेत्र में नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत प्रयासों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
कमांडेंट आर.के. राजेश्वरी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क है और इस प्रकार के संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या एसएसबी को दें।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में दो पुलिस थानों पर आतंकी हमला, 7 बलूच लड़ाके मारे गए
https://bhaskardigital.com/terrorist-attack-two-police-stations-pakistan-7-baloch-fighters-killed/
पाकिस्तान : कराची में भूकंप! कैदियों ने ढूंढा जुगाड़, जेल की कमजोर दीवारें तोड़कर कैदी फरार
https://bhaskardigital.com/pakistan-earthquake-karachi-prisoners-escaped/
जम्मू-कश्मीर : LG ने बर्खास्त किए तीन सरकारी कर्मचारी, जैश व हिजबुल आतंकी संगठन की कर रहे थे मदद
https://bhaskardigital.com/jammu-and-kashmir-lg-sacked-three-government-employees/