
Bijua Kheri, Lakhimpur : भीरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक कथित रूप से कैंसर के इलाज का बहाना बनाकर बीते एक माह से 25 वर्षीय युवती के साथ फरार था। मामला तब उजागर हुआ जब उसकी पत्नी को पति की करतूत का संदेह हुआ और वह अपने जुड़वा बच्चों संग थाने पहुंच गई।
फर्रुखाबाद निवासी युवती की मां अंजना मिश्रा ने भीरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी प्रियंका तिवारी का विवाह वर्ष 2019 में पीलीभीत के हमीरपुर निवासी राकेश तिवारी के बेटे प्रवीर उर्फ गोपी तिवारी से हुआ था। क्षेत्र में फोटोग्राफर के रूप में पहचान रखने वाला गोपी किराए के कमरे में मैलानी में रहता था।
मिश्रा के अनुसार, 26 अगस्त को गोपी ने पत्नी से कहा कि वह शहनाज की बारात की बुकिंग पर जा रहा है। इसके बाद अगले ही दिन वह लापता हो गया। चार दिन बाद फोन कर उसने बताया कि वह कैंसर का इलाज करा रहा है। कई दिनों तक उसका फोन बंद रहा और संपर्क होने पर वह अस्पताल में फोन करने की मनाही का बहाना बनाता रहा।
इधर, पत्नी प्रियंका को सूचना मिली कि उसका पति एक युवती के साथ भीरा क्षेत्र में देखा गया है। रविवार को दोनों को थाने में मौजूद पाकर वह अपने एक साल के जुड़वा बच्चों संग थाने पहुंच गई। प्रियंका ने आरोप लगाया कि पति इलाज का बहाना बनाकर उसी युवती के साथ घूमता रहा, जबकि उसे कभी उनके संबंधों की जानकारी नहीं थी।
मामले पर युवक की मां ने भी बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा, “मेरे बेटे ने बहुत गलत किया है। मैं अपनी बहू और पोतों के साथ हूं। मेरे घर में कोई दूसरी लड़की नहीं आएगी।”
भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि संबंधित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। उसके बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।