लखीमंपुर खीरी। पलिया में 28 जून की रात शहर के मोहल्ला बाजार 2 निवासी मोहित गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह विवाह समारोह से देर रात पैदल अपने घर लौट रहा था। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार लगी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और हत्या में शामिल दिनेश कुमार व अखिलेश जयसवाल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी फरार होना बताया गया है। हत्या की वजह मृतक मोहित के द्वारा आरोपी दिनेश कुमार के नाबालिग बेटे के साथ गलत काम किए जाने की होनी बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है।
28 जून की देर रात गोली मारकर की गई थी मोहित गुप्ता की हत्या
घटना का खुलासा एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने मीडिया के समक्ष किया। 28 जून की रात शहर के मोहल्ला बाजार 2 निवासी कैंटीन संचालक मोहित गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव दरगाह मंदिर के पास पड़ा हुआ था। 29 जून की सुबह जब सफाईकर्मी झाड़ू लगाने आए तब उन लोगों ने शव देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। इस मामले में मृतक के पिता संतोष गुप्ता उर्फ गुल्ले ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना कर रहे कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने स्वाट टीम के साथ मिलकर घटना का राजफाश करते हुए दो आरोपी जिसमें दिनेश कुमार निवासी बाजार 2 व अभिषेक जायसवाल निवासी टेहरा शहरी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपित सनी उर्फ सूर्योदय निवासी मझरा अभी भी फरार है।
आरोपी दिनेश कुमार के नाबालिक पुत्र के साथ गलत काम करने को बताई गई हत्या की वजह
हत्याकांड का राजफाश होने के बाद शनिवार को एएसपी नेपाल सिंह ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित डीके का घर मृतक मोहित के घर के पास है। डीके के पुत्र के साथ मृतक के गलत काम (कुकर्म) करने के कारण रंजिश हो गई थी और इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपितों का नाम प्रकाश में आने के बाद उनके खिलाफ मौखिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र किया गया और उनकी पुष्टि के बाद ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया है।
पलिया कोतवाली में मोहित हत्याकांड का सीओ व कोतवाल के साथ खुलासा करते हुए एएसपी नेपाल सिंह
बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार का काफी पुराना आपराधिक इतिहास है तथा वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ पलिया थाने में ही हत्या समेत विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरे आरोपित अभिषेक जायसवाल के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध पलिया थाने में कुल छह मुकदमें दर्ज हैं। इनमे अधिकतर मारपीट के मामले हैं। कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि डीके की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक यूपी 31 आर-1176 बरामद कर ली गई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।