
Lakhimpur: मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मढिया बाजार पुलिस चौकी के पास गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। युवक को पिछले दो-तीन दिनों से मानसिक रूप से असंतुलित हालत में मढिया बाजार इलाके में भटकते हुए देखा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया।
दुकान के सामने मिला शव, क्षेत्र में अफरा-तफरी
गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे खनतादेशू गांव के ग्राम प्रधान चरंजू लाल ने मितौली थाना पुलिस को सूचना दी कि मढिया बाजार चौकी के पास स्थित लाला सायकिल मिस्त्री की दुकान के सामने एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही मितौली थाना प्रभारी शिवाजी दुबे अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला सामान्य मृत्यु का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने आशंका जताई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पहचान न हो पाने से पुलिस के सामने चुनौती
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और राहगीरों से पूछताछ की गई लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि मृतक को बीते कुछ दिनों से इलाके में भटकते हुए देखा जा रहा था और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता था। उसके बोलचाल और हावभाव से भी यह अनुमान लगाया गया कि वह किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित हो सकता है।
प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र के अन्य थानों एवं चौकियों को मृतक के हुलिए की जानकारी भेजी गई है ताकि उसकी पहचान करवाई जा सके। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि युवक कहां से आया था और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं था।
ग्राम प्रधान की तहरीर पर हुई कार्यवाही
ग्राम प्रधान चरंजू लाल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मितौली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब युवक की पहचान कराने के लिए आसपास के गांवों और बाजारों में मुनादी कराने की योजना बना रही है, जिससे यदि कोई परिजन या परिचित युवक को पहचान सके तो आगे की कार्रवाई सरल हो सके।
पुलिस की अपील
मितौली थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त मृतक के बारे में जानकारी रखता है या उसकी पहचान कर सकता है, तो वह तत्काल मितौली थाना या मढिया बाजार पुलिस चौकी से संपर्क करे। मृतक का हुलिया इस प्रकार है: उम्र लगभग 32 वर्ष, रंग गेहुआ, कद मध्यम, शरीर पर हल्के भूरे रंग की पुरानी शर्ट और नीले रंग की फटी जीन्स। उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/