लखीमपुर खीरी। सीएम योगी की कड़ी ताकीद है कि अवैध खनन करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों पर नकेल कसी जाए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए पर ऐसा लगता है कि जिलों में बैठे कुछ अफसरों को ये सबक समझ नहीं आ रहा है। इसकी बानगी है जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत कोतवाली पसग जहां पर लगभग 2 महीने से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था और डीएससीएल अजबापुर चीनी मिल में महंगे दामों में बेचा जा रहा था। जिसकी खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से छापी थी।
वहीं उसी खबर को संज्ञान में लेकर एसडीएम मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार ने अवैध खनन पर रोक लगाई। अवैध खनन को लेकर पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं दरअसल, नियमानुसार अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी पुलिस को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स को देना अनिवार्य होती है। पर इलाके की पुलिस द्वारा इस नियम की अनदेखी की गई तो एसडीएम ने नायब तहसीलदार हर्ष निशांत को कार्यवाही के लिए मौके पर भेजा।
इस संबंध में एसडीएम मोहम्मदी डॉक्टर अवनीश कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया है कि अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार और पुलिस को मौके पर भेजा था कार्य को रुकवा दिया गया है। मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला इस वजह से कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई।