
- महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को प्राथमिकता देने के निर्देश, पारदर्शी वितरण पर ज़ोर
Lakhimpur: मितौली क्षेत्र में बढ़ती खाद की मांग और किसानों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए उपजिलाधिकारी मितौली मधुसूदन गुप्ता एवं प्रभारी तहसीलदार दिनेश कुमार ने गुरुवार को मितौली एवं बबौना स्थित साधन सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी। अधिकारियों का यह निरीक्षण किसानों को राहत देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समिति सचिव अर्चना सिंह से ई-पास मशीन की कार्यप्रणाली, खाद के स्टॉक रजिस्टर, वितरण की अद्यतन स्थिति, और भंडारण में उपलब्ध उर्वरकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि ई-पास मशीन का उपयोग सही तरीके से हो रहा है अथवा नहीं।
किसानों से किया सीधा संवाद
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने समिति पर मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने। किसानों ने बताया कि कुछ स्थानों पर खाद वितरण में अव्यवस्था और भीड़ के कारण परेशानी हो रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने निर्देशित किया कि खाद वितरण में पूर्ण अनुशासन का पालन हो और किसानों को लाइन में खड़ा कर क्रमवार खाद दी जाए।
उन्होंने समिति कर्मचारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर भेदभावपूर्ण या अनुचित वितरण पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वंचित वर्गों को मिले प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि खाद वितरण में महिलाओं, दिव्यांगजन एवं वृद्ध किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि “यह वर्ग खेतों में मेहनत तो करता है लेकिन लंबी लाइनों में खड़ा रह पाना इनके लिए कठिन होता है। ऐसे में इन्हें पहले खाद देकर राहत पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
गंभीरता से लिया खाद की किल्लत का मुद्दा
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों को खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अनुशासन और पारदर्शिता जरूरी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी समिति पर खाद की कालाबाजारी, ग़लत वितरण या जमाखोरी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान समिति पर तैनात कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई कि वे किसानों को खाद देने में किसी प्रकार की लापरवाही या मनमानी न करें। एसडीएम ने कहा कि वह स्वयं इस व्यवस्था की निरंतर निगरानी करेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/