लखीमपुर : दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़कें बदहाल

  • किसान मजदूर संगठन ने उठाई आवाज

गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर। दो प्रमुख विधानसभाओं—गोला और श्रीनगर—को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की बदहाल स्थिति को लेकर अब राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा और तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण की मांग की। ज्ञापन में अंजनी दीक्षित ने लिखा है कि गोला सिकंदराबाद रोड से लेकर श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र तक जाने वाला मार्ग आज भी जर्जर अवस्था में है।

बेलहरी विधानसभा क्षेत्र के गोला से शुरू होकर खड़ंजा सड़क मदारपुर, बसही, जमालपुर, कोड़री, शेरपुर, सेमरई होते हुए भल्लिया बुजुर्ग तक जाती है, जो लखीमपुर रोड से होकर श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ती है। यह पूरा मार्ग आज बदहाली के आंसू रो रहा है। संगठन का कहना है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है। खासकर गन्ना किसान अपने गन्ने को स्थानीय चीनी मिलों, कोल्हू और क्रेशर तक इसी मार्ग से पहुंचाते हैं। इसके अलावा भलीया बुजुर्ग में स्थित रेलवे हॉल्ट और इस मार्ग पर लगने वाली विभिन्न बाजारों के कारण यह सड़क और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। वर्तमान में इस मार्ग का लगभग तीन किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह जर्जर खड़ंजा है, जबकि लगभग 400 मीटर हिस्सा अब भी कच्चा पड़ा है। यह मार्ग संपर्क मार्ग होने के बावजूद शासन-प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है। अंजनी दीक्षित ने अपने पत्र में बेलहरी से जमालपुर होते हुए मदारपुर, बसही, शेरपुर तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए यह मार्ग बेहद जरूरी है।

इससे न केवल दो विधानसभाओं के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजू त्यागी को भी पत्र सौंपा है। पत्र में श्रीनगर मंडी परिषद द्वारा निर्मित सड़कों—सकेथू से खानपुर तथा शेरपुर से कंधरापुर—का पुनर्निर्माण कराने की मांग की गई है।

यह भी बताया कि शेरपुर से बांसगांव, सेमरई से कंधरापुर, कंधरापुर से राजेपुर बेंहडा जैसे कई अन्य मार्ग भी जनपद में बदहाली का शिकार हैं, जिन पर शासन का ध्यान आवश्यक है। दीक्षित ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों और आम जनता की सुविधाओं की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जालौन : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दिए शुचितापूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें