लखीमपुर । खीरी के तहसील गोला गोकरण नाथ के बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौना के मजरा रत्नापुर प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाइवे तक जर्जर रोड की मरम्मत के लिए रोड को खोदकर पत्थर रोड पर बिखेर दिया गया है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार राहगीर इस रोड पर पड़े पत्थरो से वाहनों के टायर फट जाते हैं और कुछ लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह रोड लगभग दो माह पहले खोदकर बनने के लिए काम शुरू हुआ था और ठेकेदार द्वारा बताया गया था कि ये रोड पन्द्रह से बीस दिन में कम्प्लीट हो जायेगी। लेकिन कछुआ गति से रोड बन रही है आज लगभग दो माह बीत चुका है,लेकिन आज तक ये रोड ज्यो की त्यों पड़ी है।
प्राथमिक विद्यालय रत्नापुर से हाइवे तक मार्ग पर पड़े पत्थर।।
रोड किनारे रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगो को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों को विद्यालय भी छोड़ने जाना पड़ना है, कई बार बच्चे रोड पर पड़े पत्थरो पर गिर कर चोटहिल भी हो चुके हैं। अगर ठेकेदार द्वारा इन पत्थरो पर मौरंग ही डलवा दी जाए तो हम लोगो को इतनी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि रोड मानक विहीन बनाई जा रही है, शासन द्वारा पूरी रोड खोदकर उस पर पत्थर डालकर रोड ऊँची करके बननी थी ,जबकि ठेकेदार द्वारा ऐसा नही हो रहा है, कही कही बिना रोड को खोदे हो ऊपर से ऐसे ही पत्थर डालकर रोड बनाने की तैयारी चल रही है। वही ग्रामीणों ने बताया इस मानक विहीन तरीको से बनाई जा रही रोड की ऑनलाइन शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी है।