लखीमपुर : सड़क बनी तालाब, आम ग्रामीणों को हो रही परेशानी

लखीमपुर। ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम भदेड़ मे भदेड़/ छैरासी मार्ग पर ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क को पहले उखाड़ा गया फिर दोनो तरफ ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई नाली को भी तोड़ दिया इसके बाद वहां से ठेकेदार ने दो महीने पहले काम बंद कर दिया, जिसके चलते यहां छैरासी भदेड़ मार्ग पर राहगीरों को बिना बरसात सड़क पर बने तालाब से होकर गुजरना पड़ रहा है।

करीब आठ गांवों की ये मुख्य रास्ता है  लोगों को यहां पर बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रधान पुत्र भदेड़ देवेंद्र सिंह ने बताया वह लोग इसे पूरा कराने के लिये कई बार पी डब्लू डी के अधिकारियों के पास जा कर अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन हर बार एक नया वादा एक नया बहाना बना दिया जाता है वहीं ग्रामीणों को डर है कि सड़क में जलभराव के चलते कोई दुर्घटना न घट जाये। रामस्वरूप,राकेश कश्यप,आनन्द सिंह,कुणाल सिंह,रामपाल कश्यप,परवन कश्यप, शिवराज, असलम,नियामत,बिसन सिंह,उपेंद्र सिंह,रवि कुमार आदि ग्रामीणो ने इस सड़क को अतिशीघ्र पूरा कराये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें