Lakhimpur : ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के खिलाफ ऋषि संतोष का आक्रामक रुख, सौंपा ज्ञापन

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : मनरेगा मजदूर-मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने लखनऊ में मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत से भेंट कर पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। मनरेगा कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है, जबकि मजदूरों को मामूली पैसे देकर फोटो खिंचवाकर दिखावे का काम किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायत अधिकारी और लेखपाल महीनों पंचायत भवनों में नहीं जाते। ग्राम पंचायत सदस्यों को बैठक में बुलाया तक नहीं जाता।

उन्होंने मांग की कि पेंशन योजनाओं वृद्धा, विधवा, विकलांग, किसान के फॉर्म पंचायत स्तर पर सही तरीके से भरवाए जाएं, ताकि गरीबों को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े। श्री शर्मा ने गन्ना किसानों की समस्याओं पर भी आवाज उठाई और कहा कि वर्षों से भुगतान लंबित है, जिससे किसान कर्ज और बिजली बिलों के दबाव में हैं। उन्होंने मांग की कि आधा भुगतान नगद और शेष राशि 15 दिन के भीतर बैंक में भेजी जाए।

इसके अलावा उन्होंने फरधान–गोला–लखीमपुर रोड पर अधूरे ओवरब्रिज के बावजूद चल रहे टोल प्लाजा को बंद करने की भी मांग की। मंडल आयुक्त ने ज्ञापन पर गंभीरता दिखाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

श्री शर्मा लखनऊ दौरे पर राज्यपाल, उप-श्रम आयुक्त, पिछड़ा वर्ग निदेशक, उप-चकबंदी आयुक्त समेत कई अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें