Lakhimpur : बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द राहत, बजाज मिल भुगतान पर भी चर्चा

  • राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक पांडे से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : जनपद के विकास, बाढ़ प्रभावित किसानों की समस्याओं और शुगर मिलों के लंबित भुगतान को लेकर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक पांडे से लखनऊ स्थित कार्यालय में भेंट की। इस दौरान जिले की समग्र स्थिति पर गहन चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने खासतौर पर बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल द्वारा किसानों को बकाया भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। साथ ही बाढ़ से प्रभावित किसानों की दुर्दशा और राहत कार्यों की धीमी गति को लेकर चिंता जताई गई। मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं और उनका हरसंभव हित सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाएगा कि राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए और शुगर मिल प्रबंधन से भी वार्ता कर बकाया भुगतान तत्काल कराने की पहल की जाए।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी व वरिष्ठ जन श्रवणकर्ता श्रवण कुमार मिश्रा ‘कंचन महाराज’, अमरपाल एवं अनूप मिश्रा भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें