
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की दोनों शाखाओं बस स्टेशन शाखा और ट्रैफिक शाखा के चुनाव शांतिपूर्ण एवं निर्विरोध संपन्न हुए। दोनों ही शाखाओं में पुराने पदाधिकारियों को पुनः विश्वास के साथ चुना गया।
बस स्टेशन शाखा का चुनाव क्षेत्रीय चुनाव अधिकारियों राजेश पांडे और राजीव बाजपेई की निगरानी में संपन्न हुआ। इसमें प्रमोद कुमार मिश्रा लगातार दसवीं बार अध्यक्ष चुने गए, वहीं आलोक कुमार अवस्थी को आठवीं बार मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अतिरिक्त शोभित गुप्ता क्षेत्रीय प्रतिनिधि और अनिल मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर सुशील गुप्ता, मोहित तिवारी, देवेश गुप्ता, जनार्दन मिश्रा, कमलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं ट्रैफिक शाखा का चुनाव भी विनोद कुमार मिश्रा और संतोष कुमार तिवारी की देखरेख में कराया गया, जिसमें कमलेश कुमार वर्मा अध्यक्ष तथा जुगेन्द्र सिंह निर्विरोध मंत्री चुने गए। इस मौके पर गुरुदयाल सिंह, संजय यादव, कल्याण सिंह, प्रमोद कुमार, संजीव अवस्थी, भजय वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार