लखीमपुर : सदर चौराहे से लिंक मार्गों तक चला पुलिस का सख्त अभियान, देर रात तक मची रही खलबली

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार देर शाम गोला गोकर्णनाथ में कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आ गई। शहर की सड़कों पर अचानक बढ़ी पुलिस की सक्रियता से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। सदर चौराहे पर महिला एसआई, महिला आरक्षी, पुरुष आरक्षियों समेत भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया और दोपहिया, चारपहिया व संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी।

इस विशेष अभियान का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने किया, जिनके निर्देशन में शहर के अन्य प्रमुख चौराहों व लिंक मार्गों की ओर कई पुलिस टीमें रवाना की गईं। सभी स्थानों पर पुलिस ने बिना हेलमेट, कागजात विहीन और संदिग्ध नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पैनी नजर बनाए रखी।

पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर चल क्या रहा है। देर रात तक चले इस अभियान में कई वाहन रोके गए और दस्तावेजों की जांच की गई। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस अभियान में कितने वाहनों पर कार्रवाई हुई, इसका खुलासा पुलिस की रिपोर्ट के बाद ही संभव हो पाएगा।

अभियान के दौरान मौके पर SSI देवेंद्र सिंह, मोहम्मद अनीस, बबीता सहित तमाम पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व होमगार्ड्स मुस्तैदी से तैनात रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत