लखीमपुर : पुलिस ने चलाया चेकिंग वाहन प्रवर्तन अभियान, चार पहिया गाड़ी सीज

लखीमपुर खीरी । पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन मे प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जनपद खीरी में चेकिंग व प्रवर्तन अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सड़क पर पार्क किये गये चार पहिया वाहन सीज कराये गये। इनसे यातयात व्यवस्था बाधित हो रही थी। 03 वाहन क्रेन से टोकन करवाकर यातायात कार्यालय पर लाकर सीज कराये गये।

शहर में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे आटो ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाकर 08 ई-रिक्शा को सीज कराये। कुल 11 वाहन सीज कराते हुए 158 चालान कर, कुल 212500 रु0/- (दो लाख बारह हजार पांच सौ रु0/-) शमन शुल्क लगाया गया । ईसके अलावा दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने, तीन सवारी बैठाल कर न चलने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करन के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें