लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक कार्यलय परिसर में स्थित परिवार परामर्श केंद्र मे परिवारों के मध्य होने वाले विघटन को रोकने हेतु काउन्सलरो के सहयोग से पति पत्नी की काउंसलिंग कर उनकी सहमति से 15 जोड़ों की विदाई कराने का सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के दिशा निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक कार्यालयों परिसर में महिला प्रकोष्ठों मे परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक असलम अली के द्वारा कराया जाता है।
इसी क्रम में काउन्शलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी, नीति गुप्ता द्वारा घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न, परिवारिक कलह की कुल 24 शिकायतों में पति-पत्नी के मध्य काउंसलिंग कराई गई। एवं विवादो को सुलह समझौते से निपटारा कराने का प्रयास किया गया। आपसी सहमति से 15 जोड़ो की विदाई कराई गयी, व 06 मामलो में अत्याधिक मनमुटाव होने के कारण सोचने-समझने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया, और 03 मामलो में पक्षकारो ने न्यायालय के समझ निस्तारण कराने के लिए सहमत हुऐ। विघटित परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराने में काउंसलर के साथ परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक असलम अली, उ0नि0 सुमन बाला मिश्रा, मुख्य महिला आरक्षी भावना तिवारी, महिला आरक्षी रश्मि मिश्रा, मुद्रिका चौहान व मेहा सिंह का काफी सहयोग रहा।