लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा-पलियाकलां कर्नाटक से चोरी कर गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए अपने घर नेपाल भाग रहे तीन नेपालियों को बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से जवानों को करीब 60 हजार रुपए की नगदी व लाखों रुपए के जेवर बरामद होने की बात बताई जा रही हैं। पूछताछ के बाद तीनों ही आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
नेपाल के बझांग निवासी राजू, विकास व किरन कर्नाटक में किसी व्यापारी के वहां काम करते थे। बताया जाता है कि व्यापारी की गैर मौजूदगी में आरोपी उसके घर में रखी करीब 60 हजार रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे, तीनों आरोपी गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए नेपाल अपने घर भागने की फिराक में थे तभी बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के सजग जवानों ने उन्हें दबोच लिया बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान जवानों को नगदी व आभूषण भी बरामद हुए है,पूछताछ के बाद जवानों ने माल सहित आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस व सशस्त्र सीमा बल की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी।