Lakhimpur : गोला में पुलिस पर हमला, चार गिरफ्तार, 25 से 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : थाना गोला क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए हमला कर दिया। पुलिस ने चार नामजद समेत 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 को करीब सुबह 10 बजे किसान इंटर कॉलेज के पास लखीमपुर रोड पर बोलेरो और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल संजय कुमार मिश्रा और आरक्षी उर्वेश सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाने और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान ग्राम कुशमौरी निवासी सौरभ शुक्ला उर्फ अचल शुक्ला, अटल कुमार शुक्ला, अमल कुमार शुक्ला तथा ग्राम कंचनपुर निवासी पंकज कुमार शर्मा समेत करीब 25-30 लोगों ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज की और मारपीट का प्रयास किया, साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। मामले में संबंधित धारा बीएनएस और धारा 7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उपनिरीक्षक मो. खालिद, राजन कुमार, ज्ञानप्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल राजीव यादव और रूपेश गंगवार ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शेष अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें