लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाने की पुलिस ने सीओ निघासन के कुशल नेतृत्व में छापेमारी की। जहां इस दौरान एक स्मैक तस्कर को रंगे हाथों स्मैक की बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए निघासन सीओ राजेश कुमार ने तायाब कि काफी समय से सिंगाही कस्बे में नशीले पदार्थ की बिक्री होने की सूचना मिल रही थी।
जिसके चलते इसका सेवन करने वाले युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा था। जिसका संज्ञान लेते हुए नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने को लेकर मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को देर शाम एक कांस्टेबल को सादी वर्दी में कस्बे के मोहल्ला छावनी में एक घर में ग्राहक बनाकर भेजा गया।
इस दौरान आरोपी उमेश भट्नागर अपने ही घर में नशीला पदार्थ बेंचते हुए मिला। जिसके बाद नशीला पदार्थ मिलते ही सीओ निघासन, सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे के साथ दलबल के साथ उमेश के घर पहुंच गए और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस टीम को पकड़े गए आरोपी के पास से करीब एक सौ बीस ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। इसके बाद सिंगाही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।