Lakhimpur : गोला छोटी काशी के कवियों को राष्ट्रीय साहित्योत्सव में मान-सम्मान

Lakhimpur, गोला गोकर्णनाथ : राजस्थान की ऐतिहासिक भूमि झुंझुनू में आयोजित राष्ट्रीय साहित्योत्सव के मंच पर जब गोला छोटी काशी के कवियों को सम्मानित किया गया, तो न केवल समारोह स्थल पर तालियों की गूंज सुनाई दी, बल्कि लखीमपुर खीरी के साहित्य प्रेमियों के हृदय भी गौरव से भर उठे।

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य साहित्योत्सव में देशभर से आए वरिष्ठ और नवोदित कवियों ने साहित्य की विभिन्न विधाओं में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। शब्दों की इस सुरम्य सरिता में गोला के कवियों ने भी अपनी रचनाओं की भाव-धारा से सबका मन मोह लिया।

राजस्थानी परंपरा में हुआ कवियों का भव्य स्वागत

आयोजन के दौरान आमंत्रित मूर्धन्य कवियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया। उन्हें वीर सम्मान स्वरूप साफा पहनाकर, शाल एवं उत्तरीय ओढ़ाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यह दृश्य वहां उपस्थित साहित्यकारों के लिए न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि भारतीय संस्कृति की विविधता और समृद्धता का प्रतीक भी बन गया।

गोला से पहुंचे कवियों ने बढ़ाया नगर का मान

लखीमपुर खीरी जनपद के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत मिश्र ‘शशि’, जिला अध्यक्ष डॉ. वीरेश चन्द्र बाजपेयी, जिला सचिव आलोक तिवारी ‘आलोक’ तथा संगठन मंत्री प्रमोद गुप्ता ‘भोले’ ने कार्यक्रम में सहभागिता कर नगर का मान बढ़ाया।

इन कवियों ने अपनी ओजस्वी, भावनात्मक और संवेदनशील रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को साहित्य के विविध रंगों से परिचित कराया। इनके सृजन ने न केवल मंच को गरिमा प्रदान की, बल्कि समूचे आयोजन को एक नई ऊंचाई दी।

साहित्य, संस्कृति और भाषा पर हुआ सारगर्भित विमर्श

साहित्योत्सव के दौरान केवल कविताएं ही नहीं पढ़ी गईं, बल्कि साहित्य, संस्कृति और भाषा संरक्षण जैसे गंभीर विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने एकमत से साहित्य को समाज का दर्पण बताते हुए उसकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।

गोला छोटी काशी के लिए गर्व का क्षण

जब मंच से गोला के कवियों के नामों की घोषणा हुई और उन्हें सम्मानित किया गया, तो वहां उपस्थित हर साहित्य प्रेमी का चेहरा प्रसन्नता से खिल उठा। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत स्तर पर कवियों के लिए विशेष था, बल्कि नगरवासियों के लिए भी यह एक प्रेरणास्पद क्षण बन गया।

ये भी पढ़ें:Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें