
- मैलानी क्षेत्र की महिला ने थाने में दी तहरीर, पीड़िता बोली – मैं मानसिक रूप से टूट चुकी हूं
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र की एक महिला ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसे प्रेम और विवाह का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण किया गया। जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि युवक पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है, तब उसने इसका विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी देने लगा। पीड़िता ने थाना मैलानी में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता का वैवाहिक जीवन पहले से अस्त-व्यस्त चल रहा था। दो वर्ष पूर्व निजी कारणों से वह अपने पति से अलग हो गई थी और मानसिक रूप से बेहद तनाव में थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बस्तौली गांव निवासी अजीत नाम के युवक से हुई। युवक ने उसे सहानुभूति और प्रेम का झूठा दिखावा कर अपने जाल में फंसा लिया। पीड़िता का कहना है कि उस समय वह भावनात्मक रूप से कमजोर थी, जिसे आरोपी ने जानबूझकर निशाना बनाया।
तहरीर के मुताबिक, आरोपी ने महिला को भरोसे में लेकर यह भरोसा दिलाया कि वह उससे जल्द ही विवाह करेगा। इसी वादे के सहारे वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान महिला ने उसे पूरी तरह अपना जीवनसाथी मान लिया। लेकिन धीरे-धीरे उसे युवक के बारे में संदेह होने लगा।
महिला ने जब स्थानीय स्तर पर युवक की पड़ताल की तो उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। जब पीड़िता ने इस धोखे का विरोध किया और दूरी बनाने की कोशिश की, तो आरोपी ने आपा खो दिया। उसने पीड़िता से मारपीट शुरू कर दी, अभद्र भाषा में गाली-गलौज की और बार-बार रास्ता रोककर उसे धमकाने लगा।
तहरीर में पीड़िता ने लिखा है, “मैंने अपने जीवन के सबसे कठिन समय में उस पर भरोसा किया था। मुझे लगा था कि वह मेरे साथ एक नया जीवन शुरू करेगा, लेकिन उसने सिर्फ मेरा इस्तेमाल किया। जब मैंने सच्चाई जानी, तो उसने मुझे मारने की धमकी दी। अब मैं अपनी जान को लेकर डरी-सहमी हूं।”
पुलिस ने कहा – कार्रवाई जल्द की जाएगी
इस पूरे मामले में थाना मैलानी प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया, “पीड़िता की तहरीर प्राप्त हुई है। मामला संवेदनशील है, जिसकी जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध जल्द ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/