
- अलीगंज रोड क्रॉसिंग पर प्रतिदिन जाम से जनता परेशान, ओवरब्रिज निर्माण की उठी मांग
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : नगर के अलीगंज रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गंभीर रूप से बीमार मरीज को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिससे मरीज लंबे समय तक तड़पता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे गेट बंद होने के बाद लगभग 15 मिनट तक फाटक बंद रहा, जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। मोटरसाइकिल से निकल रहे लोगों को भी जाम से बाहर निकलने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया। ऐसे में एंबुलेंस को बाहर निकलने में कितना समय लगा होगा, यह सोचकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोला गोकर्णनाथ-अलीगंज रोड रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना इसी प्रकार का भीषण जाम लगता है। मरीज, लाचार लोग, स्कूली बच्चे और आमजन अक्सर घंटों परेशान रहते हैं, लेकिन इस समस्या पर शासन-प्रशासन और रेल विभाग का कोई ध्यान नहीं है। समस्या को लेकर गरीब मजदूर किसान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.के. यादव ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, उसके बावजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा रहा।
उन्होंने मांग की कि जब तक इस स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराया जाता, तब तक जनता को इस यातना से मुक्ति नहीं मिल सकती। यादव ने शासन-प्रशासन से जोरदार आग्रह किया कि जनहित को देखते हुए इस क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि मरीजों, आम जनता और वाहन चालकों को राहत मिल सके और भविष्य में किसी अनहोनी की आशंका न रहे।










