लखीमपुर : उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों को दी जा रही ऑक्सीजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सिंगाही खीरी। उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले में निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल में रविवार सुबह भू-धंसाव के कारण मलवे में चालीस फसे मजदूर ऑक्सीजन के सहारे जिनंदा है सभी को पाइप के सहारे से ऑक्सीजन दी जा रही है।

उत्तराखंड उतरकाशी में निर्माण शुरंंग में भू धंसाव में फसे उत्तर प्रदेश के सात मजदूर भी शामिल हैं। फंसे मजदूरों में खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के चौधरी चौहान का इकलौता पुत्र 22 वर्षीय मंजीत चौहान भी भू-धंसाव में फंसा हुआ है। मंजीत चौहान ने बताया कि करीब 2 से 3 माह पहले छोटा बेटा मंजीत चौहान उत्तराखंड ( एनएचआई डीसीएल कम्पनी ) में काम करने गया था।

दो दिन पहले उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि पैसे न मिल पाने के कारण हम दीपावली में नही आ पाए जबकि भैया दूज में आने की कोशिश करेंगे, आगे उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा बेटा था जिसकी शादी भी हो चुकी थी जो मुम्बई काम करने वास्ते गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी।जिससे परिवार सहित दो छोटी बहनों का भार मंजीत के ऊपर ही है। गौरतलब है कि 12 नवम्बर सुबह सभी मजदूर कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान सुरंग का एक हिस्सा बैठ गया। इससे सभी कार्यरत मजदूर व कर्मी फंस गए, अभी उतराखण्ड प्रशासन शुरंग में पाइप के सहारे ऑक्सीजन पहुंच रही है जिससे शुरंग में सभी मजदूर जीवित है।

भू धसाव की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का कहर टूट पड़ा क्यों की मंजीत परिवार का इकलौता बेटा है बडा बेटा मुंबई में मजदूरी करने गया था वहां हदसे का शिकार हो गया था अब  छोटा बेटा बाहर मेहनत मजदूरी कर परिवार कमाने वाला सहारा बन कर परिवार की जीविका चला रहा था। छोटे बेटे मंजीत के भूधसाव में फस जाने की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है लोग दुखद क्षण में उनके घर पहुंच कर संतावना दे रहे हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें