लखीमपुर : एक वर्ष पहले हर्ष फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा से हर्ष फायरिंग की वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव को अवैध तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन पर अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.06.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा से हर्ष फायरिंग की वायरल वीडियो की जाँच कर वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र रामस्वरुप को दतेली बाईपास के पास से घटना से संबंधित अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वहीं जिसके संबंध में थाना हैदराबाद पर आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

हर्ष फायरिंग की वीडियो हुई थी वायरल

हैदराबाद पुलिस ने बताया कि घटना के विवरण में सोशल मीडिया पर थाना हैदराबाद क्षेत्र की हर्ष फायरिंग से संबंधित एक वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो की जाँच करने पर प्रकाश में आया कि दिनांक 06.06.2022 को सुरेन्द्र यादव पुत्र रामस्वरुप यादव नि0 सलेमपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी द्वारा गाँव के ही अखिलेश शर्मा के तिलक समारोह के कार्यक्रम के दौरान अवैध तमंचा से हर्ष फायरिंग की गई थी। हैदराबाद थाने मे पूर्व में एक मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास बरामदगी 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 मोहम्मद कलाम खाँ व का0 ललित कुमार एवं का0 प्रमोद कुमार मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें