लखीमपुर : कई मामलों में वांछित चल रहे एक आरोपी संग अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली पुलिस ने जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी, वाछिंत, संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बताते चलें कि सीओ निघासन राजेश कुमार के नेतृत्व में निघासन कोतवाल प्रभातेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस झंडी चौकी इंचार्ज सतीश द्विवेदी सहित कांस्टेबल श्याम कुमार, हरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार ने शातिर अभियुक्त तौकीर उर्फ मिर्ची पुत्र हबीब निवासी ग्राम टापरपुरवा मजरा पढुवा थाना पढुवा खीरी को ग्राम सेमरापुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया, पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर निघासन कोतवाली सहित जनपद के अलग अलग थानों में आईपीसी की लगभग एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहा था।

हिरासत में लिए गए अभियुक्त तौकीर उर्फ मिर्ची की तलाशी के दौरान एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी हुई है। अभियुक्त के विरूद्ध आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया। वहीं कोतवाली फूलबेहड़ के घोसियाना निवासी अभियुक्त सरताज पुत्र गफूर को अदलाबाद चौराहा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया अभियुक्त सरताज पुत्र गफूर उपरोक्त की तलाशी के दौरान एक काली पॉलीथीन में 55 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ, अभियुक्त के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 8/22 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं उन्हीं मामलों में अभियुक्त वांछित चल रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें