लखीमपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्रों को निर्भीक बनने के लिए किया गया उत्साहित

गोला गोकर्णनाथ खीरी। सी.जी.एन.(पी.जी.) काॅलेज, गोला गोकर्णनाथ-खीरी में  दिनांक 24 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह के द्वारा प्रातः कालीन परीक्षा में सम्मिलित छात्राओं को चाकलेट, टाॅफी, पेन, आदि बाँटकर बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की और छात्राओं से अपने कैरियर निर्माण की तरफ ध्यान देने को कहा साथ ही अपने पैरो पर खड़े होने की शिक्षा प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कुलानुशासक डाॅ. प्रमोद कुमार ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए अपनी बात निर्भीकता से कहने का संदेश दिया और निर्भय होने की बात कही। इस अवसर पर अशोक कुमार चौरसिया, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, डाॅ. अरूण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

साथ ही साथ प्राचार्य जी ने छात्र/छात्राओं को उ0प्र0 स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ भी दी तथा सभी को विद्यार्थियों को उ0प्र0 के इतिहास को बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि 1834 ई0 मे यह आगरा प्रेसीडेंसी, 1836 ई0 में उत्तरी पश्चिमी प्रान्त, 1920 ई0 में इलाहाबाद से राजधानी लखनऊ हो गई। 01 अप्रैल 1933 ई0 के इसे यूनाइटेड प्राविन्स कहा गया और 24 जनवरी, 1950ई0 को इसे उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाता है। प्रथम शासक के रूप में चन्द्रगुप्त (319ई0-335 ई0 तक) इसके बाद समुद्रगुप्त (335ई0-380ई0) तक शासन किया। 14 प्रधानमंत्रियों मे से 9 प्रधानमंत्री उ0 प्र0 से है। इस प्रकार उ0प्र0 भारतीय मानचित्र पर चमकता सितारा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत