लखीमपुर : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओमकार ने जीता स्वर्ण, नवदीप को रजत और साक्षी को कांस्य पदक

लखीमपुर : एलिट ताइक्वांडो एकैडमी के खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए सीबीएसई ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। दिनांक 20 से 23 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एकैडमी के ओमकार भारद्वाज ने स्वर्ण पदक, नवदीप कौर ने रजत पदक और साक्षी शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में प्राप्त पदकों के आधार पर ओमकार भारद्वाज एवं नवदीप कौर का चयन आगामी सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जिससे एकैडमी सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ओमकार भारद्वाज सेंट जॉन्स स्कूल, गोला के छात्र हैं, जबकि नवदीप कौर और साक्षी शर्मा यूडीसीए मोहम्मदी की छात्राएं हैं।

इस अभूतपूर्व सफलता पर एकैडमी के कोच आदेश शुक्ला, सहायक कोच ऋतिक पटेल एवं मैनेजर सुचेता भारद्वाज को बधाई देते हुए संस्थापक शाहबाज अली एवं सह-संस्थापक शिवा गुप्ता ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। एकैडमी के अन्य सदस्यों प्रांजल गुप्ता, मयूरी चौहान, वालीउल्लाह मंसूरी, शरद सिंह, स्नेहिल, साक्षी राज और निशांत वर्मा ने ओमकार, नवदीप और साक्षी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी नेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस उपलब्धि से प्रेरित होकर जिले के अन्य युवा भी खेलों की ओर अग्रसर होंगे और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल