मैगलगंज खीरी। मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा मैगलगंज निवासी निमिषा सोनी को एक दिन का थानेदार बनाया गया। मैगलगंज कोतवाली की सरकारी गाड़ी निमिषा सोनी को लेने श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गई। सरकारी गाड़ी पर बैठकर कक्षा 11 की छात्रा निमिषा सोनी कोतवाली परिसर में आई।
इंस्पेक्टर मैगलगंज विवेक उपाध्याय द्वारा पुष्प गुच्छा देकर एक दिन की थानेदार निमिषा सोनी का स्वागत किया गया और कार्यभार ग्रहण कराया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक दिन की थानेदार निमिषा सोनी ने इंस्पेक्टर मैगलगंज विवेक उपाध्याय से कोतवाली परिसर महिला हेल्प डेस्क कंप्यूटर कक्ष बंदी ग्रह एवं फाइलों के रखरखाव के बारे में भ्रमण कर जानकारी ली।
इस मौके पर इंस्पेक्टर मैगलगंज विवेक उपाध्याय अपने समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे। एवं स्कूल की छात्राएं व अध्यापक भी मौजूद रहे। इसके बाद एक दिन की थानेदार निमिषा सोनी ने मैगलगंज के मुख्य चौराहे पर वाहन चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए एवं मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को अतिक्रमण न करने की सलाह दी और लापरवाही से खड़े वाहनों को भी हटवाया।
1 दिन की थानेदार निमिषा सोनी को चौराहे पर गश्त के दौरान एक बालक रोता हुआ मिला। बच्चों को तुरंत महिला स्टाफ के सुपुर्द किया गया और प्रचार प्रसार के माध्यम से बच्चों को तुरंत परिजनों से मिलवाया गया। इंस्पेक्टर मैगलगंज विवेक उपाध्याय ने मेधावी छात्रा का दिन यादगार बनाने के लिए शील्ड देकर सम्मानित किया एवं उत्साह वर्धन करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ में आई अन्य छात्राओं को पुलिस और पुलिस से संबंधित कामकाज के बारे में अवगत कराया और मित्र पुलिस का संदेश दिया। बताते चले कि निमिषा सोनी श्रीपाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा हैं। हाई स्कूल में 92.5 परसेंट नंबरों से उत्तीर्ण होकर मैगलगंज का नाम रोशन किया था।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X