लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार हरीराम के साथ खैरटिया गांव मे चौपाल लगाकर बाढ़ से सम्बधित जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि बाढ़ आने पर तहसील प्रशासन सहित क्षेत्रीय लेखापाल को तुरंत अवगत कराएं, जिससे प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचकर आम जनमानस की मदद कर सके, वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पशु पालन विभाग भी बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर दवाई उपलब्ध कराएगा।
बता दें कि जिससे लोगों में संक्रामक बीमारियां न हो। चौपाल मे मौजूद पशुपालन विभाग के लोगो को निर्देशित करते हुए एस डी एम ने बताया कि पशुओं को नियमित वेक्सीनेशन का कार्य शुरू करदें। इस मौके पर ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित क्षेत्रीय लेखपाल कोमल राज सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।