लखीमपुर खीरी। निघासन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी खीरी द्वारा पुलिस को लगातार सक्रिय रहने के लिए भले ही निर्देशित किया जाता हो परंतु निघासन कोतवाली क्षेत्र में हो रही घटनाएं कहीं न कहीं पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रही हैं। कोतवाली क्षेत्र निघासन में अवैध मांस की बिक्री करने वाले गिरोह पुलिस महकमे के लिए चुनौती बने हुए हैं।निघासन कोतवाली क्षेत्र में गौकशी की लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की किरकिरी हो रही है। वहीं क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी तेज हैं पुलिस की सक्रियता और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अवैध रूप से गौमांस तस्कर सक्रिय होते हुए लगातार घटनाओं को दिन प्रतिदिन अंजाम दे रहे हैं।
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के पढुआ चौकी क्षेत्र के पठाननपुरवा गांव में हुई गौकशी के मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था। वहीं मामले में एसपी द्वारा निघासन सीओ व प्रभारी निरीक्षक का स्थानांतरण व तत्कालीन चौकी इंचार्ज रंजीत कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था।परंतु इसके बाद भी लगातार क्षेत्र में हो रही गौकशी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
24 मई को निघासन बेलराया मार्ग पर सरयू नदी में आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं के सिर व एक बोरा मांस तैरते दिखा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने जेसीबी मंगाकर आनन फानन में पशुओं के अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर गड़वा दिया।वही कोतवाली क्षेत्र में लगातार गौकशी के मामले हो रही घटनाओं पर पुलिस की सक्रियता का प्रश्न चिन्ह लोग लगा रहे हैं।वहीं गुस्साए लोगों ने बेलरायां-पनवारी मार्ग जाम कर दिया और के खिलाफ नारेबाजी की।गुस्साए लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया गया। लगातार हो रही घटनाएं से लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
बाक्स:1
घटनाओं से चंद कदमों की दूरी पर है पढुआ पुलिस चौकी
कोतवाली क्षेत्र की पढुआ पुलिस चौकी से गौमांस तस्करी व बरामदगी की खबरें लगातार पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई।पूर्व में पठाननपुरवा ,बेहननपुरवा व हाल में खेत से बरामद हुए गौमांस से पढुआ पुलिस चौकी की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं,चंद कदमों की दूरी पर चौकी फिर लगातार हो रही गौकशी की घटनाओं से क्षेत्र के वासिदें,व आसपास के गांवों में तरह तरह की चर्चाएं तेज हैं ।
बाक्स:2
मामला-1
पढुआ चौकी क्षेत्र से चंद दूरी पर तेरह मार्च को पठाननपुरवा जाने वाले मार्ग पर डेढ़ कुंतल गौवंशीय मांस को पुलिस ने बरामद किया था वहीं पुलिस ने ग्यारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था व मौके से दो बैल, एक बछड़े को मुक्त किया गया था।
मामला 2
अठारह मार्च को निघासन पलिया स्टेट हाइवे पर टांडा पुलिया के पास से एक मारुती कार की डिग्गी में एक कुंतल बीस किलो मांस बरामद हुआ था जिसमें तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गए थे।
मामला 3
03 अप्रेल सोमवार को बेहनन पुरवा के पास से एक झोपडी में नील गाय का मांस बेच रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक कुंतल दस किलो नील गाय का मांस बरामद हुआ।
मामला 4
बीते नौ मई को रकेहटी के पठाननपुरवा मजरा रकेहटी देहात नहर के पास गौवंशीय पशु का मांस बिक्री करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मामला 5
16 मई को पढुआ चौकी क्षेत्र के पठाननपुरवा से तेलियार को जाने वाले मार्ग से ग्राम चंदैयापुर की तरफ जाने वाले चकरोड के पास गन्ने के खेत में 40 किलो गौवंशीय मांस बरामद हुआ जिसमें लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया था
मामला 6
कोतवाली क्षेत्र के निघासन-बेलरायां मार्ग पर सरयू नदी के समीप नदी में पशुओं के कटे सिर देखे जाने पर हड़कंप मच गया। वहीं आसपास के लोग गौकाशी की आशंका जता रहे हैं गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।
बाक्स:3
पूर्व की गौकशी की घटना में पुलिस विभाग में हुआ था फेरबदल
13 मार्च 2023 को पढुआ चौकी क्षेत्र में हुई गौकशी के मामले में तत्कालीन सीओ संजय नाथ तिवारी व प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण व तत्कालीन चौकी इंचार्ज रंजीत कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था।