
- महंगी लागत, भुगतान में देरी और कमजोर प्रजातियों से परेशान किसान
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर स्थित गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। कार्य के सुचारु संचालन और सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार सुबह आठ बजे से लेकर 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। कुल 19 दिनों तक नेशनल हाईवे-730 पर यातायात रोकने का निर्णय प्रशासन ने निर्माण एजेंसी के अनुरोध पर लिया है।
गोला और फरधान के बीच रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कई वर्षों से जारी है, लेकिन अब तक न तो फरधान का पुल पूरा हो सका और न ही गोला का। गोला में महीनों से काम ठप पड़ा था, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही थी। अब एक बार फिर निर्माण कार्य को गति देने की तैयारी हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता शुभ नारायण ने बताया कि निर्माण के दौरान सुरक्षा कारणों से मार्ग बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट तय कर दिए हैं और सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।
प्रशासन द्वारा जारी रूट डायवर्जन के अनुसार, बहराइच नानपारा से पीलीभीत बरेली दिशा में जाने वाले वाहन अब मनिकापुर तिराहा लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग होते हुए सिकंदराबाद चौराहा से गोला की ओर जाएंगे। वहीं, पीलीभीत बरेली से आने वाले वाहन सिकंदराबाद मार्ग से मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग के रास्ते मनिकापुर तिराहे से पुनः एनएच-730 से जुड़ेंगे।
सभी भारी और हल्के वाहन अब सिकंदराबाद व अलीगंज मार्ग से होकर लखीमपुर मुख्यालय और राजधानी लखनऊ की दिशा में संचालित किए जाएंगे। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें और निर्माण कार्य में प्रशासन को सहयोग दें।










