Lakhimpur : दहेज में 50,000 न मिलने पर नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाला, चार पर केस

Lakhimpur : खमरिया थाना क्षेत्र के ऐरा गांव में दहेज लोभियों की करतूत सामने आई है। शादी के महज 6 महीने बाद ही विवाहिता को 50,000 रुपए की नकदी न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

मामला जेठरा गांव की संध्या का है, जिसकी शादी ऐरा निवासी पिंकेश से हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद पति पिंकेश, ससुर पैकरमा, सास और देवर कपिल लगातार 50,000 रुपए की मांग करने लगे। जब संध्या के पिता यह रकम नहीं दे पाए, तो ससुराल पक्ष ने उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया।

किसी तरह मायके पहुंची पीड़िता संध्या ने बाद में खमरिया थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति पिंकेश, ससुर पैकरमा, देवर कपिल और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें