लखीमपुर खीरी। सिंगाही कस्बे में 68 साल पुरानी नगर पंचायत में फिर नई सरकार बनी है। वार्डवार सभासद और नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में जनता ने अपना नुमाइंदा चुन लिया है अब गेंद नवगठित सरकार के पाले में है। नई सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती है कि क़स्बे की तस्वीर बदलने में वह कैसे कामयाब होगी। बहरहाल, अपने क़स्बे को विकास की दरकार अभी भी है। नाली, पानी, बिजली, सड़क, शौचालय, जलनिकासी जैसी जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने की जद्दोजहद खत्म नहीं हुई है। इसके लिए सबसे पहले जवाब देही नगर पंचायत अध्यक्ष की तय होती है। इसलिए अध्यक्ष के समक्ष भी चुनौती बड़ी है।
उनकी काबिलियत और कार्यक्षमता यह तय करेगी कि क़स्बे की जटिल समस्याओं से नागरिकों को किस हद तक छुटकारा मिलेगा। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने नगर पंचायत के अवर अभियंता एन के सिंह और सभासदों के साथ वार्डों में सड़कों का जाल बिछाने को लेकर नपाई करवाकर खाका खींचना शुरू कर दिया है। चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत की हालत दयनीय है। यह हम सभी जानते हैं। पंचायत का कोष खाली है। लेकिन विकास कार्यों को गति पकड़ाना है। नगर पंचायत को विषम परिस्थितियों से उबारने के लिए ही जनता ने हमें चुना है तो चुनौती बड़ी हो या छोटी इसका सामना भी हमें करना होगा। अभी बोर्ड बैठक नहीं हुई है, लेकिन क़स्बे के विकास का खाका हमने तैयार कर लिया है। बड़े शहरों की भांति यहां भी सीवर लाइन, कूड़ा प्रबंधन, सड़क निर्माण जैसी परियोजनाओं के लिए शासन से बजट लाया जाएगा।
अपने सुझाव भी करवाएं उपलब्ध
क़स्बे को सुंदर,साफ स्वच्छ और मनोरंजन युक्त बनाने के उद्देश्य से कस्बे वासियों एवं व्यापारी संगठनों का आह्वान करते हुए चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने कहा कि इस संबंध में अपने सुझाव उपलब्ध कराएं और इस काम में अपना सहयोग भी प्रदान करें ताकि सिंगाही को सुंदर, स्वच्छ और बहु उपयोगी बनाया जा सके।
नगर पंचायत के पास आय का ठोस स्रोत नहीं
नगर पंचायत के पास आमदनी का कोई ठोस स्रोत नहीं है। पुरानी व्यवस्था के तहत गृहकर, जलकर ही आमदनी का मुख्य साधन है। कुल मिलाकर सालाना आमदनी औसतन 10 लाख की है। जबकि नगर को सुंदर, स्वच्छ एवं सुविधा युक्त बनाने में करोड़ों रुपये की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पूरे पांच साल शासन बजट मिलने का ही इंतजार रहता है। इसलिए धन का इंतजाम करने में भी नगर पंचायत अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है।