लखीमपुर खीरी। निघासन नवागत खंड विकास अधिकारी द्वारा निघासन का चार्ज लेने के दूसरे ही दिन रकेहटी स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने गौशाला में गौवंशीयों से संबंधित अभिलेखों की जांच की, उसके बाद गौवंशीयों को दिया जाने वाला हरा चारा, भूसा स्टोर सहित साफ सफाई की व्यवस्था परखी, साथ ही मौजूद पंचायत सचिव उपदेश वर्मा को गौवंशियों को संरक्षित करने के लिए एक टीन शेड बढाने के लिए भी निर्देशित किया।
इस मौके पर बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने मौजूद पंचायत सचिव उपदेश वर्मा सहित ग्राम रोजगार सेवक संजय गुप्ता को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि गौवंशीय पशुओं का संरक्षण शासन के साथ साथ उनकी भी प्राथमिकता मे है, इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई क्षम्य नही होगी। वहीं गौशाला में कार्यरत मजदूरों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।